दीक्षारंभ कार्यक्रम के द्वारा नव प्रवेषित विद्यार्थियों का स्वागत

 
दीक्षारंभ कार्यक्रम के द्वारा नव प्रवेषित विद्यार्थियों का स्वागत
शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर यादव स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग मे ंबी.ए., बी. काॅम, बी.एस.सी., बी.सी.ए. एवं बी.लिब. के प्रथम सेमेस्टर एवं सभी स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में नवप्रवेषित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, महाविद्यालय के सामाजिक-बौद्धिक परिवेष तथा महाविद्यालय के अनुषासन नियमों से परिचय कराने हेतु दिनांक 10/08/2023 से 12/08/2023 तक तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी कक्षा के विद्यार्थी अलग-अलग सत्र् में संबोधित किये जायेगंे। इस कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रातः 11.30 बजे बी.काॅम प्रथम सेमेस्टर तथा दोपहर 1.30 बजे बी.एससी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह संबोधित किया। इसके पष्चात महाविद्यालय के स्वषासी प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. जगजीत कौर सलूजा आई.क्यू.ए.सी. के संयोजक डाॅ. अनुपमा अस्थाना, क्रीडा अधिकारी श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप, गं्रथपाल डाॅ. विनोद अहिरवार, एनसीसी आॅफिसर मेजर डाॅ. सपना शर्मा, एन.एसएस प्रभारी श्री जनेन्द्र दीवान तथा रेडक्रास प्रभारी श्री मोतीराम साहू विद्यार्थियों को अपने-अपने विद्या के संबंध में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी तथा उनसे सभी विधाओं में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। कम्प्यूटर विभाग के श्री दिलीप कुमार साहू ने विद्यार्थियों को एकेडिमक बैंक आॅफ क्रेडिट्स अर्थात् विद्यार्थियों के क्रेडिट्स उनके खाते में इस प्रकार जमा होगें और इसके लिए उन्हें डिजि लाॅकर अकाउंट खोलने के लिए आवष्यक प्रक्रिया की बारीकियों को समझाया। इसके पश्चात् आई.क्यू.ए.सी. सदस्य डाॅ. कुसुमांजलि देषमुख ने पावर पाईट प्रजंेटेषन के द्वारा विद्यार्थियों को नई षिक्षा नीति की सभी बारिकियों से अवगत कराते हुये, ।म्ब्ए ळम्ब्ए ट।ब्ए छब्ब्ए छैैए ैच्व्त्ज्ैए ल्व्ळ।ए आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जावेगी साथ ही विद्यार्थियों को नई षिक्षा नीति की परीक्षा प्रणाली तथा क्रेडिट सिस्टम के बारे विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्षन दिया। यह दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों को नई षिक्षा नीति को समझने तथा इसके अनुसार अपने व्यक्तित्व के समग्र विकास में सहायक होगा। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के सभी सदस्य, विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्षों, आईक्यूएसी के डाॅ. प्रज्ञा कुलकर्णी, डाॅ. सुनीता बी. मैथ्यू, डाॅ. संजू सिन्हा, डाॅ. अभिषेक मिश्रा, डाॅ. सितेष्वरी चन्द्राकर, श्रीमती लतिका ताम्रकार, डाॅ. दिव्या कुमुदिनी मिंज महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक गण, आफिस स्टाफ, एन.एस.एस एवं एन.सी.सी, आफिसर, ग्रथपाल, भूतपूर्व विद्यार्थियों के साथ ही लगभग 450 संख्या में नवप्रवेषित विद्यार्थी सम्मिलित हुये।