शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर यादव स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग में बहेगी संगीत की लहर-शासकीय नवीन महाविद्यालय का लोकार्पण

 
शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर यादव स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग में बहेगी संगीत की लहर-शासकीय नवीन महाविद्यालय का लोकार्पण 
शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर यादव स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग में शासकीय संगीत महाविद्यालय का लोकार्पण दिनांक 11.08.2023 को दुर्ग शहर के माननीय विधायक श्री अरूण वोरा जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. सुषील चन्द्र तिवारी, अपर संचालक, उच्चषिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग संभाग, दुर्ग ने की। कार्यक्रम में संगीत महाविद्यालय की प्रभारी डाॅ. के.पद्मावती, जनभागीदारी के श्री आयुष शर्मा, श्री राजेष शर्मा, श्री देवेन्द्र शर्मा एवं नव उद्घाटित संगीत महाविद्यालय के नव नियुक्त प्राध्यापकगण खुषी, (नृत्य) वेदांत सिंह (संगीत) एवं उत्तम कुमार साहू (शास्त्रीय गायन) तथा प्रियंका यादव के साथ ही सभी नवप्रवेषित विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री अरूण वोरा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि इस महाविद्यालय में संगीत की कमी थी, जिसे आज पूर्ण किया गया, उन्होंने शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय एवं महिला महाविद्यालय दुर्ग हेतु कक्षाओं के निर्माण के लिये 1 करोड़ 48 लाख रूपये शासन से दिलाये जाने की घोषणा की। शासकीय वा.वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग के संगीत के प्राध्यापक श्री मिलिंद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में अब संगीत का स्वर भी गूजेंगा, जिससे महाविद्यालय में स्वस्थ्य भावनाओं का संचार होगा। इस कार्यक्रम के साथ ही माननीय श्री वोरा जी ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एन.सी.सी. के तत्वावधान में आयोजित मेरा माटी मेरा देष कार्यक्रम के अंतर्गत श्अमृत वाटिकाश् का निर्माण तथा पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलायी गयी। इसके पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई एवं वनस्पति विज्ञान के स्वयं सेविकाएॅं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर मेें अपषिष्ट पदार्थों से स्वनिर्मित गमलो का निर्माण कर पौधा रोपण करके प्रदर्षन सह विक्रय किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मीना मान, एनसीसी मेजर डाॅ. सपना शर्मा, डाॅ. अनुपमा अस्थाना, डाॅ. सोेमाली गुप्ता, डाॅ. प्राची सिंह, डाॅ. तरलोचन कौर, डाॅ. रचिता श्रीवास्तव, डाॅ. सुनीता मिश्रा, तथा वनस्पति विभाग की प्रोफेसर डाॅ. विजय लक्ष्मी नायडू, कार्यालयीन स्टाॅफ से श्री संजय यादव एवं अन्य तथा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेविकाओं में भारती वर्मा, डाॅली वर्मा, साक्षी वर्मा, खुषबू धुर्वे, संध्या छिपेकर, इंद्राणी, अनुपमा वर्मा, अंषुल, भावना, यामिनी, काजल एवं एन.सी.सी. कैडे्ट साक्षी वर्मा, खिलेष्वर, निधि, राखी, उमेन्द्र, हिमांषु, उपस्थित थे।