महाविद्यालय निःसंदेह प्रदेष का उत्कृष्ट महाविद्यालय है- श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा

 
महाविद्यालय निःसंदेह प्रदेष का उत्कृष्ट महाविद्यालय है- श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा

दुर्ग जिले के जिलाधीष श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। जिलाधीष के महाविद्यालय में आगमन के पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनुपमा अस्थाना के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। डॉ. अनिल कुमार ने पावर पवाइंट प्रेजेटेंषन के द्वारा जिलाधीष को महाविद्यालय की उपलब्धियों से अगवत कराया तथा भविष्य में देष के सर्वोच्च उत्कृष्ट महाविद्यालयों की सूची में शामिल होने के लिए अधोसंरचना, शोध उपकरण, ग्रंथालय तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आवष्यक कमियों की जानकारी दी तथा उनसे प्रदेष के इस एकमात्र ए प्लस महाविद्यालय के उन्नयन हेतु आवष्यक लगभग 12 करोड़ राषि प्रदान करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिलाधीष महोदय ने सभी उपलब्धियों एवं कमियों को ध्यानपूर्वक समझा तथा तत्काल रूप से 3 करोड़ राषि महाविद्यालय को छ.ग.शासन के डी.एम.एफ. फंड से उपलब्ध करने की घोषणा की तथा उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देष दिया कि उपरोक्त राषि का उपयोग प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।  साथ उन्होंने यह आष्वासन दिया भी कि आने वाले समय में विभिन्न उद्योगों के सीएसआर मद से और प्रस्तावित राषि महाविद्यालय को प्रदान की जायेगी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहें।