एकेडेमिक बैंक आॅफ क्रेडिट्सश् भविष्य में विद्यार्थियों का शैक्षणिक बैंक

 
एकेडेमिक बैंक आॅफ क्रेडिट्सश् भविष्य में विद्यार्थियों का शैक्षणिक बैंक 

शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) एवं उच्चषिक्षा संचालनालय छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में श्एकेडेमिक बैंक आॅफ क्रेडिट्सश् विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यषाला का आयोजन दिनांक 13.04.2023 को किया गया। यह कार्यषाला राज्य के सभी शासकीय एवं निजी विष्वविद्यालयों एवं सभी स्वषासी महाविद्यालयों के लिए आयोजित की गयी। यह कार्यषाला नयी षिक्षा नीति के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी के डिजि लाॅकर बनाने एवं उसमें विद्यार्थी के क्रेडिट एक्युमेलेषन एवं उसके लाभ से संबंधित जानकारी देने के लिए आयोजित की गयी थी। शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के राधा कृष्णन हाॅल में आयोजित इस कार्यषाला की मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा वर्मा, आयुक्त उच्चषिक्षा विभाग, अध्यक्ष डाॅ. सुषील चन्द्र तिवारी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्चषिक्षा विभाग, दुर्ग डिविजन, संरक्षक डाॅ. आर.एन. सिंह, प्राचार्य, शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग संचालक डाॅ. जी.ए. धनष्याम, विषेष कर्तवस्थ अधिकारी, राज्य स्तरीय गुणवत्ता निष्चयन प्रकोष्ठ एवं संयोजक डाॅ. अनिल कुमार, प्राध्यापक थे। 
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में आयुक्त महोदया ने सभी को संबोधित करते हुए नयी षिक्षा नीति के क्रियान्वयन में इस प्रषिक्षण कार्यक्रम को अत्यंत आवष्यक बताया एवं सभी विष्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को डिजि लाॅकर एवं ।ठब् को लागू करने हेतु निर्देषित किया। 
कार्यषाला में डिजि लाॅकर एवं एकेडेमिक क्रेडिट मेंटेंनेंस, विष्वनीयता एवं गोपनीयता पर प्रषिक्षण देने हेतु मिनिस्ट्री आॅफ इलेक्ट्रानिक एण्ड इन्फाॅरमेंषन टेक्नालाॅजी भारत सरकार, नई दिल्ली से श्री गौरव खरे नेषनल काॅडिनेटर, श्री रोहित सिंह, स्टेट काॅडिनेटर एवं सुश्री पूनम सिंह तकनीकी सहायक उपस्थित थे, साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की डिजि लाॅकर टीम की ओर से मोहम्मद हैदरी एवं श्री नीलेष सोनी, रायपुर से उपस्थित थे। 
कार्यषाला में नयी षिक्षा नीति 2020 लागू होने के पश्चात् षिक्षा नीति के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी के लिए डिजि लाॅकर खोलने षिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा उसका उपयोग करने तथा एकेडेमिक बैंक आॅफ क्रेडिट (।ठब्) लाॅकर खोलने, उसका क्रियान्वयन तथा विद्यार्थियों के लिए इसकी उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही डिजि लाॅकर एवं (।ठब्) के धारणा को जन सामान्य तक पहुंचाने हेतु प्रत्येक विष्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को डिजि लाॅकर सेल खोलने तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देष किया गया, जिससे नयी षिक्षा नीति का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया जा सके तथा प्रत्येक विद्यार्थी को उसके परिश्रम का उचित लाभ मिल सके। 
कार्यक्रम में विषेषज्ञों के द्वारा डिजि लाॅकर से संबंधित प्रतिभागियों की शंकाओं का निराकरण किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने इस कार्यषाला की उपयोगिता से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए एवं कार्यक्रम को अत्याधिक उपयोगी बताया तथा भविष्य में इस प्रकार और कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। 

कार्यक्रम में 31 विष्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों से लगभग 80 प्रतिभागी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. जी.ए. धनष्याम एवं डाॅ. अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।