साईंस काॅलेज दुर्ग में वार्षिक खेल उत्सव
शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) में आज दिनांक 7.02.2023 दिन मंगलवार को वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया। वार्षिक खेल उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के रूप में डाॅ. राजेन्द्र चैबे जी उपस्थित थे एवं महाविद्यालय के क्रीडा समिति के संयोजक डाॅ. अभिनेष सुराना एवं क्रीडा समिति के अन्य सदस्य डाॅ. ए.के. खान, डाॅ. जी.एस. ठाकुर, डाॅ. सपना शर्मा, डाॅ. राकेष तिवारी, डाॅ. दिव्या मिंज, डाॅ. अलका मिश्रा तथा महाविद्यालय के विषिष्ट प्राध्यापक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, डाॅ. अनुपमा अस्थाना, डाॅ. अनिल कष्यप, डाॅ. सुकुमार चटर्जी, डाॅ. थानसिंह वर्मा, डाॅ. हरजिंदर पाल सलूजा, डाॅ. गोविन्द गुप्ता, श्री विकास स्वर्णकार, डाॅ. सुनीता मैथ्यू उपस्थित थे वार्षिक खेल उत्सव में महाविद्यालय में अनेक प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, गोला फेक उंची कूद, लम्बी कूद, भाला भेंक जिसमें महाविद्यालय विद्यार्थी ने बड़ी संख्या में भाग लिया 100 मी. दौड़ में रोबिन एवं रोषनी प्रथम रहे। 200 मी. दौड़ छात्र/छात्रा में छबिता एवं अभिषेक नेमा प्रथम रहे। गोला केन्द्र में रेषमा और लेखराम प्रथम रहे। प्रतियोगिता का आरंभ सरस्वती मां के चलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जला कर किया गया तत्पश्चात् वार्षिक खेल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का आरंभ किया गया। विजेता एवं उपविजेता छात्र/छात्राओं का महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र चैबे एवं क्रीडा अधिकारी लक्ष्मेन्द्र कुलदीप ने बधाई और शुभकामनाऐं दी।