Communication skill and Personality Development पर कार्यशाला का आयोजन

 
Communication skill and Personality Development  पर कार्यशाला का आयोजन

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के प्लेसमेंटसेल के द्वारा महाविद्यालय के छात्रों के लिए Motivational Lecture, Communication skill and Personality Development पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. ओम प्रकाश साहू सिनियर रिसर्च सांइन्टिस्ट मितुशभीसी जापान उपस्थित थें जिन्होने आसान तरीकों से बताया की खुद को परिवर्तित करते हुए व समय को व्यवस्थित कर हर अवसर को पकड़ते हुए अपने रूचि के अनुसार काम करें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता क्या करना है उसे फोकस करते हुए काम करने से सफलता आसानी से मिलती है। उन्होने बताया की साक्षातकार के समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर के विभिन्न सोपानो के साथ महाविद्यालय के कैरियर काउन्सलिंग एवं प्लेसमेन्ट सेल को उनके प्रयासो की सराहना की एवं डॉ. ओम प्रकाश साहू जी को उनके उच्चतम कैरियर की बधाई दी, एवं आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. ओम प्रकाश साहू जी का परिचय देते हुऐ छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे मंे जानकारी दी।
प्लेसमेन्ट सेल के प्रभारी डॉ. पद्मावती के द्वारा इस वर्कशाप का परिचय कर विद्यार्थियों को बताया गया कि महाविद्यालय के प्लेसमेन्ट सेल लगातार प्रयास कर रहा कि महाविद्यालय के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियांे का चयन हो सके भविष्य में TCS कंपनी का प्लेसमेन्ट महाविद्यालय में होने वाला है। जिसमें सभी विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेसन करवा सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अलका मिश्रा ने किया एवं श्रीमती लतिका ताम्रकार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में डॉ. एच. पी. सिंह सलूजा, डॉ. सुचित्रा शर्मा, डॉ. कल्पना अग्रवाल, डॉ. कुसमांजली देशमुख, डॉ. सितेश्वरी चंद्राकर, डॉ. नीतू दास, डॉ. विनोद अहिरवार, श्री मोतीराम साहू तथा श्री विपुल हरमुख के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी।