शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के सात दिवसीय विशेष शिविर
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा ग्राम खपरी- सिलोदा में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया था। शिविर 10-12-2022 से 16-12-2022 तक आयोजित किया गया था, जिसमें स्वयं सेविकाओं ने गांव में सड़कों, नालियों एवं तालाबों की साफ सफाई एवं सिकल सेल एनीमिया के बारे में जागरूकता फैलाई, इसके साथ स्वयं सेविकाओं ने कॉलेज की बायोटेक्लनोलॉजी विभाग के साथ मिलकर ग्राम वासियों के लिए खून जांच एवं सिक्लिंग जांच का आयोजन किया तथा साथ ही सिकलीन बिमारी की काउसिंलिग समाजशास्त्र विभाग के डॉ. सपना शर्मा ने किया । स्टार लाइन फाउंडेशन के साथ बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स का वितरण किया। स्वयं सेविकाओं ने गांव की महिला समूह -बिहान से वर्मी कंपोस्ट खाद एवं फिनायल उत्पादन के बारे में सिखा। बौद्धिक परिचर्चा में साइंस कॉलेज दुर्ग के रेड क्रॉस अंग्रेजी विभाग एनसीसी अर्थशास्त्र विभाग माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर द्वारा स्वयं सेविकाओं का मार्गदर्शन किया गया। इसके अलावा दुर्ग ट्रैफिक पुलिस से श्री सतीश ठाकुर श्री रमेश दुबे और श्री खीलवान मारकंडे ने स्वयं सेविकाओं को यातायात के नियमों के बारे में बताया, कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र एवं रक्षा समूह से श्री अजय कल्याणी नागेश्वरी नेताम दीपक साहू और यह यमीता साहू ने स्वयं सेविकाओं एवं ग्राम वासियों को महिला सुरक्षा एवं महिला अधिकार के बारे में जागरूक किया, दुर्ग जिला न्यायालय से एडवोकेट श्री बालमुकुंद चंद्राकर एवं उनके समूह ने सभी को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा एवं अन्य कानूनी विषयों पर जानकारी प्रदान की तथा जिला संगठन श्री विनय शर्मा सर ने स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया। हार्टफूलनेस मेडिटेशन द्वारा स्वयं सेविकाओं को मेडिटेशन कराया गया एवं उसके फायदे के बारे में बताया गया। स्वयं सेविकाओं ने ग्राम गांव में परियोजना, प्रभात फेरी, एवं नशा मुक्ति स्वच्छता अंधविश्वास मोबाइल के दुष्प्रभाव एवं अपने समूह के विषय में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर ग्राम वासियों को जागरूक किया। शिविर का समापन समाहरों दिनांक 15.12.2022 को आयोजित किया गया जिसमें रसायन विभाग को विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा अस्थाना,। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वयंसेविकाओं एवं गांव के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्वयंसिविकाओं की मेहनत एवं लगन ने सभी ग्राम वासियों को आकर्षित किया । सभी मुख्य अतिथियों ने ग्राम वासियों एवं स्वयंसेविकाओं की प्रशंसा की एवं उन्हें उद्बोधित किया तथा सभी को शिविर की सफलता के लिए बधाई दी। शिविर में मौजूद कुल स्वयं 47 स्वयंसेविकाओं ने पूरी उत्साह और लगन के साथ ग्राम विकास में अपना योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान एवं सभी प्रोफेसर, ग्राम के सरपंच एवं ग्रामवासी तथा सभी मार्गदर्शको का विशेष योगदान रहा।