राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पोषण माह उत्सव का आयोजन

 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई ने प्राचार्य डॉ आर एन सिंह के मार्गदर्शन में  दिनांक 30ध्09ध्2022 को ग्राम - खपरी में पोषण माह के अंतर्गत महिलाओं के लिए शाकाहारी पोष्टिक व्यंजन स्पर्धा और बच्चों के लिए बाजार मेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं ने कटवा, लड्डू , पूड़ी, ठेठरी, खुर्मी, पकोड़ा , सलाद , अंकुरित अनाज का सलाद बनाया। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान ने बच्चों को कुपोषण से बचाने के उपाय बताए । गत एक माह में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता रैली, घर घर दस्तक अभियान , महाविद्यालय में सलाद एवम व्यंजन प्रतियोगिता , आंगनबाड़ी केंद्र में फलदार वृक्ष लगाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छात्राओं में एनीमिया से बचाव के उपाय बताए । कार्यक्रम को सफल बनाने में  वरिष्ठ स्वयंसेवक ढिलेश्वर साहू , स्व्यमसेविका मानसी यदु, प्रतिभा कुमारी, वंदना हरिनखेड़े , वर्षा चतुर्वेदी आस्था अग्रवाल योगदान रहा ।