एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन

 

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विषिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतर्राष्ट्रीय स्तर के वक्ता प्रोफेसर एस.बी. जोनालगड्डा, स्कूल आॅफ केमेस्ट्री एण्ड फिजिक्स यूनिवर्सिटी आॅफ क्वाजूलू , नटल, डरबन, साउथ अफ्रीका तथा प्रोफेसर के.वी.आर. चेरी रोवान यूनिवर्सिटी यू.एस.ए. विषिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। 
औपचारिक स्वागत समारोह के पश्चात् प्रोफेसर एस.बी. जोनालगड्डा ने श्ग्रीन सिन्थेसिस बाय अल्ट्रानेटिव एनर्जी सोर्सेसश् पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने वैकल्पिक उर्जा स्त्रोतों के द्वारा ग्रीन सिन्थेसिस को विस्तारपूर्वक समझाया। साथ ही अल्ट्रोसोनिक तथा माइक्रोवेव ई-रेडिऐषन के प्रभाव एवं उसके प्रभावों से बचाव के लिए ग्रीन क्योर विधि पर जानकारी दी। इसके पश्चात् प्रोफेसर के.वी.आर. चेरी ने ष्प्दजमतचसंल व िैजतनबजनतम ंदक म्समबजतवदपब च्तवचमतजपमे व िवगपकम ूपजी ंदक ूपजीवनज डमजंस डमजंस ठवदकेष् विषय पर अपना रोचक व्याख्यान दिया। दोनों व्याख्यान भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं शोध विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उनके लिए शोध के नये आयामों को खोलने में सहायक सिध्द होगा। 
कार्यक्रम के महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, भौतिक शास्त्र के सभी प्राध्यापकगण, रसायन शास्त्र के सभी प्राध्यापकगण तथा दोनों विभागों के विद्यार्थियों के साथ ही बड़ी संख्या भिलाई महिला महाविद्यालय के विद्यार्थी भी उपस्थित हुये।