विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत के मार्गदर्शन में 1 दिसबंर 2017 को विश्व एड्स दिवस पर भारतीय यूथ रेडक्रास सोसायटी, एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं इंटरग्रिटी क्लब के स्वयं सेवकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। यूथ रेडक्रास के प्रभारी डाॅ. तरलोचन कौर एवं एन.सी.सी छात्राविंग की प्रभारी डाॅ. सपना शर्मा द्वारा हरी झंडी लहराकर रैली का प्रारंभ किया गया। रैली का मुख्य मार्ग महाविद्यालय से दुर्ग विश्वविद्यालय होते हुए रायपुर नाका बस्ती, बी.आई.टी काॅलेज, मालवीय नगर चैक होते हुए महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर रैली का समापन हुआ। रैली का उद्देश्य था कि लोगों को एड्स जैसी घातक बीमारी से कैंसे बचाव किया जाए। एड्स फैलने के कारण इसके दुष्परिणाम उसका निदान एवं अन्य जानकारियाॅं उपलब्ध कराना था। रैली के पश्चात् यूथ रेडक्रास सोसायटी के स्वयं सेवकों द्वारा चित्रकला एवं पोस्टर का प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ स्वयं सेवक सुशील असाटी एवं दिनेश देवांगन द्वारा तात्कालिक भाषण दिया गया।