गणितीय प्रतिभा के धनी डाॅ. श्रीनिवास रामानुजन - डाॅ. पाठक

 
प्रेस विज्ञप्ति
गणितीय प्रतिभा के धनी डाॅ. श्रीनिवास रामानुजन - डाॅ. पाठक 

महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा भारत के महान गणितज्ञ डाॅ. श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इस क्षेत्र के जाने माने गणितज्ञ डाॅ. एच.के. पाठक, कुलपति भारती विष्वविद्यालय, दुर्ग रहे। डाॅ. पाठक ने अपने उद्बोधन में श्री रामानुजन के गणितीय ज्ञान पर प्रकाष डालते हुए विषम परिस्थितियों में किए गए उनके दुलर्भतम शोध कार्यों की चर्चा की एवं उनके कार्यों की आज के आधुनिक समय में प्रासंगिकता को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन सिंह ने गणित विषय की समस्त विषयों में आधारभूत आवष्यकता और अनिवार्यत पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता एवं उपयोगिता पर अपनी बात कही। 
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाॅ. राकेष तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम छ.ग. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (सी काॅस्ट) रायपुर, राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग एवं प्रायोजन से किया गया। इस कार्यकम में गणित विषय एवं दिव्य चरित्र एवं विष्व प्रसिध्द गणितज्ञ रामानुजन से संबंधित कई प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी है। रंगोली प्रतियोगिता का विषय श्गणित का अनुप्रयोगश् था, जिसमें बेमेतरा, अर्जुन्दा, राजनांदगांव, पाटन सहित दुर्ग जिले के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा की कु. रीतू रानी तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के क्रमषः भूपेष साहू एवं षिवानी गुप्ता ने प्राप्त किया। 
श्प्राचीन भारतीय गणितज्ञों के योगदानश् विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में  प्रथम एवं द्वितीय स्थान भिलाई महिला महाविद्यालय की क्रमषः श्वेता सिंह और के.रितिका ने जबकि तृतीय स्थान कल्याण महाविद्यालय भिलाई की आकांक्षा जायसवाल ने प्राप्त किया। 
तृतीय प्रतियोगिता श्दुनिया को रामानुजन का योगदानश् विषय पर भाषण प्रतियोगिता थी, जिसमें साक्षी पटेल, भिलाई महिला महाविद्यालय प्रथम, कु. खुषी पाण्डेय, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग द्वितीय एवं मीनल तृतीय स्थान रही। 
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण आॅनलाईन मोड पर आयोजित गणितीय अभिरूचि प्रतियोगिता रही, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 122 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान भिलाई महिला महाविद्यालय की कु. मिनल, कु. रेणुका पटेल एवं कु. गीतांजली को प्राप्त हुआ। 
प्रत्येक विधा में प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार के रूप में 1001, 501 और 301 की राषि क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रदान की गयी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पंडित रविषंकर शुक्ल विष्वविद्यालय, रायपुर के गणित अध्ययन शाला के अध्यक्ष डाॅ. बी.एस. ठाकुर ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की प्रषंसा करते हुए कहा कि मौसम के बिगडे मिजाज के बावजूद विभिन्न जिलों के लगभग 150 विद्यार्थियों की उपस्थिति कार्यक्रम की लोकप्रियता को प्रदर्षित करती है। उन्होंने आर्यभट्ट के साईन अंर्तटेबल को विस्तार से समझाया और शोध के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों के रूप में सम्मिलित डाॅ. समीर दसपुत्रे, शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा, डाॅ. विनोद कुमार साहू, शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार एवं डाॅ. श्रध्दा राजपूत श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस जुनवानी एवं भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रो. आषा रानी दास, सेंट थाॅमस कालेज के डाॅ. नेत्र कुमार गुप्ता,      डाॅ. प्राची सिंह, डाॅ. शोभा रानी, श्रीमती निधि शर्मा, कु. अम्बालिका चैहान आदि को धन्यवाद देते हुए डाॅ. पद्मावती ने इस तरह के कार्यक्रमों की उपयोगिता पर प्रकाष डाला और डाॅ. पाठक और डाॅ. ठाकुर को शोध कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया। 
प्रति, 
संपादक/ब्यूरो चीफ 
दैनिक .........................दुर्ग
    इस निवेदन के साथ कि कृपया इसे जनहित में समाचार के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।