भौतिक शास्त्र सोसायटी का गठन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भौतिक शास्त्र विभाग में भौतिक शास्त्र सोसायटी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्राध्यापक, एम.एस. विष्वविद्यालय, बडोदरा एवं डाॅ. के.वी.आर. मूर्ति, प्रेसीडेंट एलएसआई थे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी एवं भौतिक शास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं आईक्यूएसी संयोजक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा एवं अन्य प्राध्यापक कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष डाॅ. जगजीत कौर सलूजा के द्वारा किया गया। प्रभारी प्राचार्य ने भौतिकी और आध्यात्म के पारस्परिक संबंधों के विषय में अपने विचार रखें। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि ने पावर प्वाइंट प्रेजेटेंषन द्वारा एलईडी लाईट इमिटिंग डायोड एण्ड फाॅस्फर मटेरियल विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कोविड महामारी और शोध कार्य के बीच सामन्जस्य बनाकर अपना कार्य करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में भौतिक शास्त्र सोसायटी हेतु पदाधिकारियों की घोषणा की गयी, जिसमें अध्यक्ष - काजल राजपूत एमएससी तृतीय सेमे., उपाध्यक्ष- खुषबू एम.एससी. प्रथम सेमे., सचिव-भरतलाल वर्मा बी.एससी तृतीय वर्ष, सहसचिव - अनिकित गिरि, बी.एससी प्रथम वर्ष नियुक्त किये गये। अंत में एमएससी तृतीय सेमे. की धर्मिषा नरेटी नेे पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि साउंड फ्रिक्वेंसी कैसे हमारे मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है?
सभी अतिथि गणों का आभार प्रदर्षन प्रज्जवल ताम्रकार एमएससी प्रथम सेमे. द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एमएससी तृतीय सेमे. से अभिनव सिंह और नंदिता ताम्रकार द्वारा किया गया।
प्रति,
संपादक/ब्यूरो चीफ
दैनिक .........................दुर्ग
इस निवेदन के साथ कि कृपया इसे जनहित में समाचार के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।