साईंसकालेज, दुर्गमें एन.सी.सी. द्वारातीनदिवसीय कैडरपरेड का आयोजन
दुर्ग, 37 छ.ग. एन.सी.सी. बटालियन, दुर्ग के द्वितीय वर्ष के सीनियरविंग के छात्र एवंछात्रा कैडेटों के लिए तीनदिवसीय (डे केयर) कैडरपरेड का आयोजनदिनांक 01.03.2021 से 03.03.2021 तकशासकीय विश्वनाथ यादवतामस्करस्नातकोत्तरस्वशासीमहाविद्यालय,दुर्ग के प्रांगणमेंआयोजितकियाजारहाहै, उक्तकैडरपरेड का मुख्य उद्देष्य द्वितीय वर्ष के छात्र एवंछात्रा कैडेटोंको एन.सी.सी. के अधीनसंचालितहोनेवालीनियमितगतिविधियोंपरआवष्यक प्रषिक्षणप्रदानकरना, जिसकेअंतर्गतड्रिलतथावेपनट्रेनिंग, मेपरीडिंगतथाबीप्रमाणपत्र परीक्षा के सैध्दांतिकपरीक्षा की आवष्यक तैयारीकराईजायेगी। यह तीनदिवसीय कैडरपरेडकर्नलहेमंतदुबेकमाडिंगआॅफिसर व प्रषासनिकअधिकारीलेफ्टिनेंटकर्नलआर. सेतुमाधवन के मार्गदर्षनमेंसंचालित व नियंत्रित होगा।महाविद्यालय के प्राचार्यडाॅ. आर.एन. सिंह रक्षा सचिवप्रषंसापदकप्राप्त ने अपनेउद्बोधनमेंकैडेटकोदेष की रक्षा हेेतुभारतीय सेनाज्वाइनकरनेहेतुप्रेरितकिया।आगामी एन.सी.सी. परीक्षा हेतु शुभकामनाऐंदी।
बटालियन के स्टाॅफ एवंमहाविद्यालयों के एन.सी.सी. अधिकारियों द्वाराप्रषिक्षणप्रदानकियाजायेगा। इस तीनदिवसीय कैडरपरेडमेंसाइंसकालेज के सीनियरविंग के कुल 37 छात्र-छात्रा, कल्याणमहाविद्यालय के 14 छात्र, सेठआर.सी.एस. महाविद्यालय दुर्ग के 15 छात्र, स्वामीस्वारूपानंदमहाविद्यालय, हुडकोभिलाई के 7 छात्र कैडेट शामिलहै। एन.सी.सी. अधिकारीक्रमषः मेजरओ.पी. गुप्ता, मेजरसपना शर्मासारस्वत, लेफ्टिनेंटनिलेषतिवारी, लेफ्टिनेंटहरीष कष्यप, केयरटेकरदीपक सिंग, सूबेदारमेजरदुर्गाबहादुरथापा, सूबेदारझाबरमल, सूबेदारमुकेषकुमार, नायबसूबेदारप्रदीपटोप्पो, हवलदारमिथुन शामिलहुए। इस तीनदिवसीय कैडरपरेडमेंसमस्त एडम तथाफिजिकल व वेपनट्रनिंग की व्यवस्थाबटालियन के द्वाराप्रदानकियागया।