साइंस कालेज दुर्ग में मतदाता जागरूकता अभियान

 
साइंस कालेज दुर्ग में मतदाता जागरूकता अभियान 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने महाविद्यालय में श्ई-एपिकश् विषय पर जागरूकता के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के प्रभारी प्रोफेसर जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ई-एपिक कार्ड मोबाईल ऐप के बारे में छात्र-छात्राओं को लगातार जानकारी दी जा रही है। इस विषय में छात्रा इकाई की प्रभारी डाॅ. मीना मान एवं प्रोफेसर दुर्गेष कोटांगले ने बताया कि मतदाता अपने मोबाईल ऐप पर वर्चुअल वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते है। साथ ही यदि उसमें कोई त्रुटि हो तो उसे सुधारा भी जा सकता है। कार्यक्रम में विभाग के श्री अमित मिश्रा जी ने छात्र-छात्राओं ने अपने व्याख्यान से प्रेरित किया। कार्यकम के सफल आयोजन में विभाग के वरिष्ठ स्वयं सेवक श्री पारसमणी वर्मा, कु. तरूण साहू , कु. प्रीति देषमुख, कु. मानषी यदु, कु. पूर्णिमा बंजारे, श्री जतिन साहू एवं श्री मयंक शर्मा का विषेष योगदान रहा।