"
साइंस कालेज, दुर्ग में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन किया गया महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एम.ए. सिद्धिकी ने महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को संकल्प कराया कि वे नशामुक्ति हेतु सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हुए परिवार, समाज, प्रदेश एवं देश को नशामुक्त बनाने हेतु पूरा प्रयास करेगें। इस अवसर पर डाॅ. सिद्धिकी ने छात्र/छात्राओं को नशा दुव्र्यसनों से होने वाली हानियों से अवगत कराया । डाॅ. मीना मान ने बताया कि महात्मा गंाधी के पुण्य तिथि पर महाविद्यालय मे बहुत से आयोजन किये जाने है जिसमें छात्र/छात्राओं के लिए नशामुक्ति के पक्ष में वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, नशापान के दुष्परिणामों आदि संबंधी प्रश्नोत्तरी, गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है जिसमें सभी छात्र/छात्राएं भाग ले सकते है।