"
दिनांक 14.02.2020 को शासकीय वि.या.ता.स्नात.स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के हिंदी, अर्थशास्त्र तथा संस्कृत विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि के अन्तर्गत ग्राम- करंजा भिलाई, जिला- दुर्ग के शा.उ.मा. विद्यालय में स्वच्छता तथा साइबर क्राइम के संबंध मे जागरूकता प्रदान करने हेतु हिंदी विभाग की छात्रों द्वारा नुक्कड़-नाटक खेला गया साथ ही स्वरचित काव्य पाठ, छत्तीसगढ़ी लोक गीत तथा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर केन्द्रित रंगोली बनाया गया। संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत संभाषण प्रस्तुत किया गया। अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विद्यार्थियों मे परीक्षा का भय दूर करने के लिए ‘‘तनाव प्रबंधन’’, रोगगार की संभावनाएॅ विषय पर परिचर्चा व अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 65 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इसमें 12 वी का छात्र तारकेश्वर को प्रथम तथा 12 वी छात्रा कु. संध्या यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य गान ‘‘अरपा पैरी के धार’’ का सुमधुर गायन किया साथ ही मनमोहक आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत किया । कबीर के निर्गुण को नाचा-गमम्त शैली में प्रस्तुत किया जिसे दर्शाको ने खूब सहारा। इस अवसर पर स्कुल में वार्षिक खेल-कूद पुरस्कार वितरण का आयोजन किय गया था जिसमें मैघावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्काऊट के लिए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री अशोक देखमुख का सम्मान किया गया ।