यूथ रेडक्रास द्वारा श्मतदाता जागरूकताश् एवं श्बालिका षिक्षाश् पर दो दिवसीय षिविर का आयोजन

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के यूथ रेडक्रास सोसायटी इकाई द्वारा ग्राम अंजोरा के पंचायत भवन में को माह जनवरी में दो दिवसीय षिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह के मार्गदर्षन एवं रेडक्रास प्रभारी डाॅ. तरलोचन कौर के नेतृत्व में किया गया। उक्त षिविर में रेडक्रास के 37 स्वयं सेवकों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया। गांव के कैम्प की थीम श्मतदाता जागरूकताश् एवं श्बालिका षिक्षाश् थी। रेेडक्रास के मुख्य उद्देष्य श्स्वास्थ्य सेवा मित्रताश् के तहत स्वयं सेवकों ने प्रथम दिन बालिका शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता पर गांव में सर्वे किया, जिसमें ये पता चला कि इस ग्राम में षिक्षा के प्रति सभी महिलाऐं एवं लड़कियाॅं काफी सचेत हैं। दोपहर भोजन के बाद स्वयं सेवकों ने अन्य कई गतिविधियाॅं संपूर्ण की। इसी दिन सीनियर स्वयं सेवक सुषील असाटी द्वारा श्प्राथमिक चिकित्साश् पर विस्तृत जानकारियाॅं डेमो द्वारा प्रदान की गयी। संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सभी स्वयं सेवकों ने गीत, नृत्य, शायरी एवं कविता पाठ किया।