"
प्रायः हम बचपन से सुनते आये है कि नींव जितनी मजबूत होगी मकान उतना ही सुदृढ बनेगा, जडे़ जितनी मजबूत होगी वृक्ष उतना ही शानदार होगा । इसी प्रकार विद्यालय के बच्चो को हम जितना व्यवहारिक ज्ञान देंगे, जितना उन्हे कर के सीखने का मौका देंगे उतनी ही उनकी नीव, ठोस और मजबूत होगी । इसी बात को ध्यान मे रखते हुए प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के निर्देषानुसार शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आई क्यू ए सी तथा भौतिकषास्त्र विभाग के एम. एस. सी. द्वितीय एवं चतुर्थ के विद्यार्थियो ने शासकीय उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय कोडिया, दुर्ग का भ्रमण किया। इसका मुख्य उद्देष्य विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और उनके आने वाले भविष्य से जुडे रोजगार परक षिक्षा के बारे में जागरूक करना था, जिससे वे सही दिषा में अपना लक्ष्य निर्धारित कर सके । इस कार्यक्रम में एम.एस.सी अंतिम के छात्र लक्ष्मीप्रसाद मिश्रा, भानूप्रकाष, रोहित साहू, रितेष और अनंत कुमार ने स्कूली विद्यालय के बच्चों को आर्डिनो के बारे में बताया की किस प्रकार आर्डिनों कार्य करता है तथा इसके क्या लाभ हैे। रोषन, रोहित इक्का, गीतांजली, योगेष्वरी, डोमेष्वरी अदिति सिंह, समता सलेचा, विमल सिन्हा एवं रवि द्वारा विद्यालय के बच्चों को वर्नियर कैलिपर्स, स्क्रूगेज, टेलिस्कोप का प्रयोगिक प्रदर्षन कर उसके बारे में समझाया। प्रो. सितेष्वरी चन्द्राकर, प्रिंस, तुषार, अजय सेन, चेतना देषमुख, आचल, मुक्ति एवं आकर्षित द्वारा स्कूली बच्चों का स्वच्छता सर्वेक्षण भी कराया गया जिससे स्वच्छता से संबधित प्रष्नों को पूछ कर उनका स्वच्छता एवं साफ सफाई के बारे में आकलन किया गया। डाॅ. अनिता शुक्ला, डाॅ. अभिषेक मिश्रा, लुबना खान एवं प्रियंका द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नवमीं, दसवीं एवं ग्यारवी के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता मे सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान से संबंधित प्रष्नों को पूछा गया।