"
वानस्पतिक पेड़ पौधों का उनके प्राकृतिक आवास में देखना पहचानना, समझना बहुत आवष्यक है, जिससे छात्रों को आवास की विभिन्नता से पौधों की विभिन्न प्रजातियों को जानने का अवसर प्राप्त होता है, इसी उद्देष्य के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के वनस्पति विभाग स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने विषाखापटनम (आंध्र प्रदेष) का शैक्षणिक भ्रमण किया।