"
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा दिनांक 3 से 7 जनवरी 2020 तक आयोजित इंस्पायर साईंस इंटर्नषिप कैम्प यज्ञ के समान है। इसमें प्रत्येेक प्रतिभागी, मेंटर, आयोजक सभी की समान रूप से आहुति आवष्यक है। इसी आहुति के फलस्वरूप हमारे छत्तीसगढ़ अंचल के विद्यार्थियों को विज्ञान विषयों की नवीनतम जानकारी एवं विज्ञान के प्रति अभिरूचि बढ़ेगी। ये उद्गार गंगाजली एजुकेषन सोसायटी के अध्यक्ष श्री आई.पी. मिश्रा ने आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में व्यक्त किये। श्री मिश्रा इंस्पायर साईंस कैम्प के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिभागी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, प्रभारी षिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। छत्तीसगढ़ अंचल के विद्यार्थियों की दक्षता एवं उनकी सादगी का उल्लेख करते हुए श्री आई.पी. मिश्रा ने कहा कि इंस्पायर प्रोग्राम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा के संचार के साथ-साथ साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना भी विकसित करता है। साईंस कालेज, दुर्ग की इंस्पायर कैम्प आयोजन समिति की प्रषंसा करते हुए श्री आई.पी. मिश्रा ने कहा कि शालेय विद्यार्थियों हेतु इतना उच्च स्तरीय एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है।