इंस्पायर प्रोग्राम का तीसरा दिन - छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी विद्यार्थियों की क्षमता देखकर विषेषज्ञ आष्चर्य चकित

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में चल रहे डीएसटी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इंस्पायर साईंस इंटर्नषिप कैम्प में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी विद्यार्थियों की बौध्दिक एवं सांस्कृतिक क्षमता देखकर विषेषज्ञ आष्चर्य चकित हो गये। कैम्प के दौरान विषेषज्ञ के रूप में पधारे चंडीगढ़ के डाॅ. आलोक श्रीवास्तव, ग्रेटर नोयडा के डाॅ. एन.बी. सिंह, मुंबई की डाॅ. संजीवनी घारगे, मुंबई के डाॅ. संजय देषमुख, अहमदाबाद के डाॅ. मानसिंह तथा डाॅ. उदयन प्रजापति ने संयुक्त रूप से अपना अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों में अनूठी प्रतिभा विद्यमान है। जिस प्रकार की प्रस्तुति उन्होंने सांस्कृतिक संध्या के दौरान दी तथा जिस प्रकार के उच्च स्तरीय प्रष्न वे व्याख्यान के दौरान पूछ रहे है, उससे इन विद्यार्थियों की बौध्दिक दक्षता का पता चलता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह एवं रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डाॅ. अजय सिंह ने इंस्पायर साईंस कैम्प के दौरान दंतेवाड़ा स्थित छू लो आसमान विद्यालय की छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्षन पर अपनी ओर से नकद पुरस्कार देकर छात्रा को सम्मानित किया।