अंग्रेजी विभाग द्वारा ’’साहित्य परिषद’’ का उद्घाटन

 
"
शा. वि. या. ता. स्नानकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय दुर्ग में अंग्रेजी विभाग द्वारा ’’साहित्य परिषद’’ का उद्घाटन दिनांक 12/09/2019 को किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. कमर तलत ने वर्ष 2019-20 के ’’साहित्य परिषद’’ के पदाधिकारियों की घोषणा की। एम. ए. सेमेस्टर प्प्प् के मोहम्मद जाफिर अध्यक्ष एवं श्री नवीन देवांगन उपाध्यक्ष नियुक्त हुए। एम. ए. सेमेस्टर प् से कु. सोनाली चक्रबोरती सचिव एवं श्री हरीष कुमार ग्वालेन्द्र सह सचिव के रूप में नियुक्त हुए। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने छात्रों को ’’साहित्य परिषद’’ की महत्वता को बताते हुए छात्रों में साहित्यिक गतिविधियों की मासिक समय सारिणी बनाने के लिए प्ररित किया। मुख्य वक्ता के रूप में श्री शंकराचार्य विष्वविद्यालय, कलाडी, केरल, के डाॅ. अजय एस. सेखर ने छात्रांे को संबोधित करते हुए दक्षिण भारतीय साहित्य की विविधता पर प्रकाष डाला। उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि साहित्य के जरिए दक्षिण के साहित्यकारों ने अपनी कृतियों एवं रचनाओं से समाजिक चेतना लाने एवं समाज में सुधार लाने का कार्य  किया है। दक्षिण भारत के श्री नारायण गुरू, महाराष्ट्र की श्रीमती सवित्री बाई फुले एवं अन्य लेखकों द्वारा समाज में जागरूकता एवं सुधार लाने की शुरूआत की थी।