Motivational Lecture का आयोजन

 
शासकीय विश्वनाथ यादवतामस्करस्नातकोत्तरस्वशासीमहाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) केप्लेसमेंटसेल के द्वारामहाविद्यालय के भूतपूर्वछात्र ऋषभदेवांगन UPSC चयनित (Assistant Commandant CISF MCF ISRO Bhopal) के द्वारामहाकवद्यालय के छात्रों के लिए Interview skill and Personality Development  पर  Guest Lecture  का आयोजनकियागया,जिन्होनेकाफीसहज एवंसरलतरीके से विद्यार्थियोंकोबतायाकिस्वयंकोपहचानकरअपनी क्षमता के अनुसारअपनाउद्देश्य निर्धारितकरें। समय के महत्वको समझतेहुए एक आदर्शव्यक्तिबनने का प्रयासकरे।तभीअपने लक्ष्य कोप्राप्तकरसकतेहैं, उन्होनेआसानतरीके से विद्यार्थियो के प्रश्नो का उत्तरदिया।
महाविद्यालय के प्राचार्यडॉ. आर. एन. सिंह के द्वाराविद्यार्थियोंकोकैरियर के विभिन्नसोपानो के साथमहाविद्यालय के कैरियरकाउन्सलिंग एवंप्लेसमेन्टसेलको उनके प्रयासो की सराहनाकी एवं ऋषभदेवांगनको उनके उच्चतमकैरियर की बधाईदी।
प्लेसमन्टसेल के प्रभारीडॉ. पद्मावती ने प्लेसमेन्ट की उपलब्धियों की जानकरीमहाविद्यालय के छात्रोंकोदी।
इस कार्यक्रममेंविशेषअतिथि के रूपमेंप्रियंकाश्रीवास्तव, लोकेशअंम्रित एवंओमप्रकाशसिन्हाउपस्थितथे।
कार्यक्रम का संचालनडॉ. अल्कामिश्रा ने किया एवंप्लेसमेन्टसेल के सदस्य श्रीमतीलतिताताम्रकार एवंश्रीमोतीरामसाहूतथाश्रीविपुलहरमुख के साथमहाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनीसक्रिय भागीदारीदी।