बायोटेक्नालाॅजी विभाग द्वारा डी.एन.ए. बार कोडिंग पर 3 दिवसीय वर्कषाप का आयोजन

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के बायोटेक्नालाॅजी विभाग द्वारा एटीजी लैब पुणे के सौजन्य से तीन दिवसीय कार्यषाला दिनांक 10 से 12 फरवरी तक आयोजित की गई है। डी.एन.ए. बारकोडिंग पर आयोजित इस कार्यषाला में बायोटेक्नालाॅजी विभाग के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राऐं हिस्सा ले रहे है। आज कार्यषाला के उद्घाटन अवसर पर प्रारंभ में बायोटेक्नालाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल श्रीवास्तव ने डी.एन.ए. बारकोडिंग के महत्व पर विस्तार से प्रकाष डाला। डाॅ. अनिल कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के बायोटेक्नालाॅजी विभाग द्वारा वन विभाग की आवष्यकता के अनुरूप छत्तीसगढ़ के औषधीय पौधे एवं कीटो का टैक्सोनाॅमिक पहचान कर एक रिपोजिटरी का निर्माण किया जा रहा है।