फ्रांट्ज फैनन: भाषा हिंसा और उपनिवेशवाद

डाॅ. शकील हुसैन

संक्षेप 
यह शोध पत्र फैनन की दो पुस्तकों ब्लैक स्किन, व्हाइट मास्क और  द व्रीच्ड ऑफ द अर्थ के माध्यम से उपनिवेशवाद की प्रकृति पर फैनन के विचारों का परीक्षण करने का प्रयास है । फैनन ने जिस प्रकार से उपनिवेशवाद की प्रकृति की व्याख्या की है और उससे मुक्ति का मार्ग बताया है उसमे उन्होने दो तत्वों को उन्होंने बहुत प्रधानता दी है । मनोवैज्ञानिक स्तर पर उपनिवेशवाद को व्याख्यायित करने में उन्होंने भाषा को बहुत अधिक महत्व दिया है । उपनिवेशवाद  को स्थापित करने उसे बनाए रखना और उससे मुक्ति के बाहर के रूप में हिंसा को बहुत अधिक महत्व दिया है । इन दोनों पुस्तकों में फैनन के  राजनीतिक संरचना पर उनके विचारों को समझने की कोशिश की गई है    एक व्यवहारवादी क्रांतिकारी होने के बाद भी मार्क्सवादी सिद्धांतों के प्रति उनकी निष्ठा काम नहीं हुई और मार्क्सवाद को उन्होंने परिवर्तन के आधार के रूप में भी स्वीकार किया।  उनका मुख्य योगदान भाषा और संस्कृति के पारस्परिक संबंध के माध्यम से उपनिवेशवाद को समझने में है । 

प्रमुख शब्दावली: आर्थिक पद्धति, भाषा, उपनिवेशवाद समाजवाद मूलनिवासी, उपनिवेशवादी, हिंसा, राष्ट्रीयमुक्ति।

105-115 | 135 Views | 68 Downloads
How to cite this article:
हुसैन एस. (2023) : फ्रांट्ज फैनन: भाषा हिंसा और उपनिवेषवाद Research Expression 6:8 p. 105-115