सुषमा यादव, गौरी वर्मा - a. भूगोल विभाग, शा. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) b. भूगोल विभाग, इंदिरा गाँधी शासकीय महाविद्यालय, वैशालीनगर, भिलाई (छ.ग.)
यद्यपि राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन मानचित्रों में छत्तीसगढ़ को विशिष्ट स्थान नही मिल पाया है तथापि यहां पर ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पौराणिक, धार्मिक वन्य जीवन अभ्यारण्य एवं प्राकृतिक सौंदर्य के अद्वितीय उदाहरण एक साथ विद्यमान है। छत्तीसगढ़ की पहचान अध्यात्म, पुरातत्व तथा प्राकृतिक सौंदर्य के रूप में है।
How to cite this article:
Gauri V & Yadav S (2016) : छत्तीसगढ़ में पर्यटन की प्रसम्भाव्यता . रिसर्च एक्सप्रेशन 1 : 1 (2016) 75 - 80