खुले में शौच मुक्त ग्रामों का एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (राजनांदगांव जिला के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के विशेष संदर्भ में)

रितु चन्द्राकर, डॉ. सपना शर्मा सॉरस्वत' - a. शोधछात्रा, शोध केंद्र - शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.), भारत.

प्रस्तुत शोध पत्र में अंबागढ़ चौकी विकासखंड के खुले में शौच मुक्त ग्रामों का अध्ययन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच एक गंभीर समस्या है। खुले में शौच प्रथा को समाप्त करने हेतु स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रयास किए गए तथापि कुछ क्षेत्रों ने पहले शौच मुक्त क्षेत्र होने का गौरव प्राप्त किया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश में अंबागढ़ चौकी विकासखंड का प्रथम स्थान है। खुले में शौच मुक्त का विषय केवल शौचालय निर्माण तक ही सीमित नहीं है अपितु यह व्यवहार में परिवर्तन का भी विषय है ।


Pages 64 - 66 | 65 Views | 78 Downloads
How to cite this article:
चन्द्राकर रितु & सारस्वत एस एस. (2019) : खुले में शौच मुक्त ग्रामों का एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (राजनांदगांव जिला के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के विशेष संदर्भ में) रिसर्च एक्सप्रेशन 3 : 4 & 5 (2019) 64 - 66