खेल विभाग तथा IQAC के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

 
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के खेल विभाग तथा प्फ।ब्के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय ब्ींससमदहमश्े- ब्वदबमतदश्े तमसंजमक पद जीम पिमसक व िैचवतजे रहा।
यह वेबिनार वर्तमान में खेल के क्षेत्र में आने वाली चुनौतीयों व समस्याओं को ध्यान में रखकर किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में श्री राजेश चैहान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त क्रिकेटर प्रो डा. राजीव चैधरी शारीरिक शिक्षा विभाग पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, डा. संजना श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक कुवंर आर सी महिला महाविद्यालय, मैनपुरी उ.प्र. तथा प्रो. डा. विजय चहल शारीरिक शिक्षा विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय उ.प्र. थे।
वेबिनार के प्रारंभ में वेबिनार कें बारे में डा. सपना शर्मा सहायक प्राध्यापक ने बताया कि आज भारत के महाविद्यालय में खेल के लिए विशेष कोच नहीं होते है। जो चिंता का विषय है। साथ ही पालक भी अपने बच्चों को स्पोर्टस के लिए प्रेरित नहीं करते। आज का युवा नशे की गिरफ्त में है। उसे यही परीक्षण देने की जरूरत है। ताकि वो अपने जीवन में खेल के माध्यम से शरीर और मन को स्वस्थ्य बना सके। 
महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर एन सिंह ने अतिथियांे के स्वागत के साथ बताया कि खिलाड़ीयों को हमेशा खिलाड़ी भावना के साथ खेलना चाहिए। तथा इस वेबीनार के आयोजन के लिए खेल विभाग को बधाई दी।
कन्वेनर डा. अभिनेष सुराना ने - खेल के क्षेत्र में आने वाली समस्याएं भेदभाव व भाषावाद तथा कोविड समय में हुई खेल के क्षेत्र में हानि को बताया तथा अतिथियों का स्वागत किया। 
श्री राजेश चैहान ने विभिन्न खेलो में आने वाली समस्याएं व उन्हें रोकने के बारे में वर्तमान में खेल के क्षेत्र में सभी खेलों को प्रोत्साहित करने को कहा। जिससे कि हर क्षेत्र में खिलाड़ीयों को मौका मिल सके। इसके लिए न केवल शासन वरन अभिभावक तथा शिक्षाविदों को आगे आने की आवश्यकता है।
द्वितीय सत्र में प्रो. डा. राजीव चैधरी ने डोपिंग कन्ट्रोल प्रोसिजर पर अपना व्याख्यान दिया जिसमें उन्होने डोपिंग प्रशिक्षण के बारे मंे बताया, इसके साथ ही उन्होने कहा की वर्तमान में खिलाड़ियों केा मजबूत करने के लिए सांइन्टफिक विधि, ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है साथ ही खिलाड़ीयों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना आवश्यक है।
तृतीय सत्र में डा. संन्जना श्रीवास्तव ने वर्तमान कोविड पिरये डमें बदलते हुए लाईफस्टाइल और उसके नियंत्रण के लिए काम मे आने वाले प्राणायाम योगाभ्यास एवं भोजन के द्वारा कोरोना को पराजित करने का मार्ग प्रस्तुत किया।


चतुर्थ सत्र में प्रो डा. विजय चहल ने ड्रग्स का उपयोग कितना और किस क्षेत्र में करना चाहिए इसके बारें में बताया। 
अतिथियों का परिचय डा. दिव्या मिन्ज तथा डाॅ. राकेश तिवारी ने दिया तथा वेबिनार का निष्कर्ष के बारे में खेल प्रभारी डाॅ. सतीश सेन ने बताया तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. जी. एस. ठाकुर ने दिया तथा वेबिनार का संचालन डाॅ. अलका मिश्रा ने दिया। इसमें श्रीमती लतिका ताम्रकार और श्री दिलिप साहू उपस्थित रहे तकनीकि सहयोग विपुल हरमुख के द्वारा प्राप्त हुआ। इस वेबिनार में देश के विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।