मानस भवन दुर्ग में एन.सी.सी. बटालियन द्वारा पांच दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन

 
दुर्ग, 37 छ.ग. एन.सी.सी. बटालियन, दुर्ग के तृतीय वर्ष के सीनियर विंग के छात्र एवं छात्रा कैडेटों के लिए पांच दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन दिनांक 15.03.2021 से 19.03.2021 तक मानस भवन दुर्ग के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है, उक्त कैडर कैम्प का मुख्य उद्देष्य तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्रा कैडेटों को एन.सी.सी. के अधीन संचालित होने वाली नियमित गतिविधियों पर आवष्यक प्रषिक्षण प्रदान करना, जिसके अंतर्गत ड्रिल तथा वेपन ट्रेनिंग, मेप रीडिंग तथा सी प्रमाण पत्र परीक्षा के सैध्दांतिक परीक्षा की आवष्यक जानकारी प्रदान कराई जायेगी। यह पांच दिवसीय कैडर कैम्प कर्नल हेमंत दुबे कमाडिंग आॅफिसर 37 छ.ग. बटालियन व प्रषासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर. सेतु माधवन के मार्गदर्षन में संचालित व नियंत्रित होगा।    
              उक्त कैम्प में 37 छ.ग. बटालियन, दुर्ग के 9 महाविद्यालयों के 138 छात्र कैड्ेट व 73 छात्रा कैड्ेट कैम्प में सम्मिलित होंगे इसके साथ ही बी सर्टिफिकेट के लगभग 70 छात्र एवं छात्रा कैड्ेट भी सम्मिलित होगें। इस कैडर कैम्प में सभी छात्र कैड्टों को वेपैन ट्रेनिंग के अंतर्गत लाईट मषीन गन, सेल्फ लोडिंग रायफल तथा प्वाइंट 22 रायफल पर कैड्ेटों को फायरिंग करायी जायेगी। इसके साथ ही छात्रों को सी सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए फील्ड ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल का सघन प्रषिक्षण सम्मिलित होगा तथा प्रमाण पत्र परीक्षा के सैध्दांतिक तैयारी हेतु सभी महाविद्यालयों के एन.सी.सी. अधिकारी मेजर ओ.पी. गुप्ता, मेजर सपना शर्मा, लेफ्टिनेंट संतोष मिश्रा, लेफ्टिनेंट के.जे. मंडल, लेफ्टिनेंट लक्ष्मण प्रसाद, लेफ्टिनेंट सुरेखा जवादे, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले, लेफ्टिनेंट उमा पी. बाला राजू, लेफ्टिनेंट चंद्रकांत साहू, लेफ्टिनेंट हरीष कष्यप, लेफ्टिनेंट नीलेष तिवारी एव ंकेयर टेकर मनीष कालड़ा द्वारा अलग-अलग विषय वस्तुओं पर व्याख्यान प्रदान कर कैड्टों को परीक्षा की तैयारी करवायी जायेगी। उक्त षिविर के सफल संचालन हेतु बटालियन के सूबेदार मेजर दुर्गा बहादुर थापा,, सूबेदार मुकेष कुमार, नायब सूबेदार प्रदीप टोप्पो, हवलदार मिथुन शामिल हुए। इस पांच दिवसीय कैडर कैम्प में समस्त एडम तथा फिजिकल व वेपन ट्रनिंग की व्यवस्था बटालियन के प्रषिक्षित स्टाॅफ द्वारा प्रदान किया जावेगा।