साईंस कालेज, दुर्ग में अर्थषास्त्र परिषद का गठन

 
साईंस कालेज, दुर्ग में अर्थषास्त्र परिषद का गठन

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आज दिनांक    13.02.2021 को अर्थषास्त्र परिषद का गठन किया गया, जिनके पदाधिकारी अध्यक्ष, कु. चेतना साहू, उपाध्यक्ष एकलव्य, सचिव ऐष्वर्य जायसवाल, सहसचिव यषवंत कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य यामिनी, दीप्ति, मयंक चोपड़ा, दिलीप, मोहिनी, नीरज, ऋषभ उपाध्याय तथा ताकेष्वर मनोनीत किए गए। परिषद के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. लखन चैधरी ने ग्रामीण रोजगार-छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के संदर्भ में अपने उद्बोधन में कहा कि आज रोजगार की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। सरकारी नौकरियों में अवसर घट रहे है, निजी क्षेत्र में नौकरियों के अवसर विद्यमान हैं, लेकिन हमारे ग्रामीण युवा फिट नही बैठ पाते हैं, कृषि क्षेत्र में रोजगार का अवसर नही बढ़ पा रहा है, इसीलिए ग्रामीण रोजगार की समस्या राज्य एवं देष के लिए चुनौती बनती जा रही है। 
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने अर्थषास्त्र परिषद के दायित्व का उल्लेख करते हुए देष के आर्थिक विकास में युवा वर्ग की भूमिका तथा नवीन चुनौतियों पर प्रकाष डाला। परिषद के महत्व पर प्रकाष डालते हुए अर्थषास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. श्रीमती षिखा अग्रवाल ने यह बताया कि परिषद का उद्देष्य विभाग में शोध एवं अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं को सदैव प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर आॅनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अंषुमाला चन्दनगर तथा आभार प्रदर्षन डाॅ. के. पद्मावती ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर विभाग के अन्य सदस्य डाॅ. ए.के.खान,          डाॅ. एल.के. भारती उपस्थित रहें।