साईंस कालेज, दुर्ग में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन

 
साईंस कालेज, दुर्ग में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा आज दिनांक 12.02.2021 को विभागीय परिषद श्माइक्रोपियाश् (डपबतवचपं) का  गठन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग की प्राध्यापक श्रीमती रेखा गुप्ता ने सत्र 2019-20 की विभागीय प्रगति रिपोर्ट का वाचन किया। इसके पश्चात् परिषद के पदाधिकारियों के नाम ्घोषित किये गये, जिसमें कु. प्रियंका भगत, कु. वाय. योषी एवं कु. देवयानी सोनी को क्रमषः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव के रूप में मनोनित किया गया। 
इस अवसर पर डाॅ. सीमा बेलोरकर (प्राध्यापक, सूक्ष्मजीव विज्ञान एवं जैव सूचना विज्ञान विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी विष्वविद्यालय, बिलासपुर) द्वारा आमंत्रित व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान में डाॅ. सीमा ने इंजाइम की मूलभूत क्रियाविधि एवं मापन की विधि को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने विडियो एवं पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण के द्वारा विद्यार्थियों को इंजाइम तकनीक से अवगत कराया। आमंत्रित वक्ता का परिचय विभाग की प्राध्यापक कु. अनामिका शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीतू दास ने किया। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया।