सहायक प्राध्यापक पद हेतु माॅक इंटरव्यू का त्रिदिवसीय आयोजन

 
सहायक प्राध्यापक पद हेतु माॅक इंटरव्यू का त्रिदिवसीय आयोजन 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में प्लेसमेंट सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होने हेतु लिखित परीक्षा के परिणामों के घोषित होने के बाद साक्षात्कार की तैयारी में सहायता हेतु 18 से 20 फरवरी 2020 तक तीन दिवसीय माॅक इंटरव्यू आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह तथा ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल की संयोजक डाॅ. पद्मावती ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में साइंस कालेज, दुर्ग से लगभग 107 परीक्षार्थियों का लिखित परीक्षा में चयन हुआ है। इस 3 दिवसीय माॅक इंटरव्यू में लगभग 155 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 
माॅक  इंटरव्यू के आयोजन के दौरान विषय विषेषज्ञ के रूप में प्रषासनिक अधिकारी श्री आषीष शर्मा, भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त ईडी श्री आर.के. शर्मा, हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रषान्त श्रीवास्तव, शासकीय दूधाधारी बजरंग महाविद्यालय रायपुर की मनोविज्ञान की प्राध्यापक डाॅ. उषा किरण अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, डाॅ. ओ.पी. गुप्ता विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, डाॅ. जगजीत कौर सलूजा भौतिक शास्त्र विभाग, डाॅ. अनुपमा अस्थाना, रसायन शास्त्र विभाग, डाॅ. एच.पी. ंिसह सलूजा, वाणिज्य विभाग, अर्थषास्त्री डाॅ. ए.के. खान, समाजषास्त्र की सहायक प्राध्यापक डाॅ. सुचित्रा शर्मा व इतिहास की सहायक प्राध्यापक डाॅ. कल्पना अग्रवाल, डाॅ. विकास पंचाक्षरी, डाॅ. राकेष तिवारी गणित विभाग, डाॅ. सतीष कुमार सेन, वनस्पति शास्त्र, डाॅ. अंषुमाला चन्दनगर, अर्थषास्त्र विभाग एवं डाॅ. अलका मिश्रा, प्राणीषास्त्र विभाग शामिल हुए।  विषय विषेषज्ञों ने वास्तविक साक्षात्कार की तर्ज पर विषय से संबंधित गहन सवालों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेष, शासकीय योजनाओं, कृषक कानून, उत्तराखंड के भूस्खलन व महाविद्यालयीन षिक्षण प्रणाली से संबंधित प्रष्न पूछकर परीक्षार्थियों को साक्षात्कार की प्रैक्टिस कराई। विषेषज्ञों ने साक्षात्कार कक्ष में प्रवेष से लेकर बाहर निकलने तक की संपूर्ण प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स परीक्षार्थियों को दिये। प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने बताया कि महाविद्यालय प्रषासन प्लेसमेंट सेल के सहयोग से छात्रहित में भविष्य में भी अनेक रचनात्मक गतिविधियां आयोजित करेगा। 
महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल की संयोजक डाॅ. पद्मावती एवं अन्य सदस्यगण डाॅ. सतीष कुमार सेन, डाॅ. अलका मिश्रा, डाॅ. अंषुमाला चन्दनगर ने परीक्षार्थियों को साक्षात्कार में सफलता हेतु शुभकामना देते हुए बताया कि इस माॅक इंटरव्यू के दौरान अर्थषास्त्र, समाजषास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, वनस्पति शास्त्र, प्राणीषास्त्र, वाणिज्य, अंग्रेजी, रसायन, भौतिकी आदि विषयों में परीक्षार्थी शामिल हुए। इस माॅक इंटरव्यू में महाविद्यालय के अभ्यार्थियों के अतिरिक्त पंडित रविषंकर शुक्ल विष्वविद्यालय, रायपुर, विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर, कल्याण महाविद्यालय, भिलाई एवं अन्य महाविद्यालयांें के उत्तीर्ण छात्र भी सम्मिलित हुए। 
माॅक इंटरव्यू में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों ने महाविद्यालय प्रषासन व प्लेसमेंट सेल के इस आयोजन को अत्यंत लाभदायी बताते हुए कहा कि इससे उनमें आत्मविष्वास बढ़ेगा तथा हम अपनी त्रुटियों का निराकरण कर सकेंगे। विषेषज्ञों द्वारा बताई गई महत्वपूर्ण जानकारी व साक्षात्कार संबंधी टिप्स को प्रतिभागियों ने प्रषंसनीय करार दिया।