"
कॉलेज के दिनों को शायद ही कोई भूल पाता है, जब भी कॉलेज का नाम जुबां पर आता है तो होठों पर मुस्कान और आंखों में चमक आ जाती हैं। कुछ ऐसी ही मुस्कान दिखी शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के भौतिकी विभाग में पुराने विद्यार्थियों के चेहरों पर । आज भौतिकी विभाग की ओर से ऑनलाइन एलुमनी मीट कराई गई जिसमें कालेज के 2001 से 2017 बैच के विद्यार्थी वर्चुअल रूप से एक दूसरे से मिले। एलुमनी मीट का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णा बोस एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ जगजीत कौर सलूजा द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णा बोस ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया और महाविद्यालय के ऐतिहासिक पक्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें गर्व महसूस हो रहा है कि इस विभाग से अनेक विद्यार्थी सफल होकर आज विविध पदों को सुशोभित कर रहे हैं। इस विभाग से पढ़कर निकले विद्यार्थी वैज्ञानिक, प्राध्यापक, एस्ट्रोलॉजर, व्याख्याता, सहायक कुलसचिव आदि पदों पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ सलूजा ने बताया कि इस विभाग में शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा विभाग के प्राध्यापक एवं शोधार्थी के शोध पत्र नामी-गिरामी शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। साथ ही साथ डॉक्टर सलूजा इसी महाविद्यालय के एलुमनी भी रही हंै।