"शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के गोद ग्राम थनौद में विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम ग्राम थनौद में पहुंचकर ग्राम के जनप्रतिनिधियों हायर सेकेण्डरी स्कूल के षिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय परिषद में वृक्षारोपण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मीना मान एवं प्रो. जनेन्द्र दीवान ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत सुकन्या समृध्दि योजना एवं छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी पर जानकारी प्रदान की गई। एन.एन.एस. के छात्र छात्राओं द्वारा षासकीय प्राथमिक षाला के बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल खिलाये गये तथा उन्हें स्वच्छता रखने के लिए खाने से पहले तथा शौच के पश्चात् हाथ धोने की जानकारी दी गयी, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को हाथ धोना भी सिखाया गया। गांव के लोगों को शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, जिसमें सुकन्या समृध्दि योजना तथा नरवा, गरवा, धुरवा, बारी पर स्वयं सेवकों द्वारा सर्वे किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों में गांव के युवाओं जनप्रतिनिधियों, सरपंच एवं पंचों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांव की सरपंच श्रीमती जागेष्वरी देषमुख, धन्नू देषमुख, लेमन सिन्हा, लुकेष चक्रधारी, हायर सेकेण्डरी स्कूल से सन्तोष लहरे, गजपाल सर, प्रायमरी स्कूल से शांति देषमुख, सुनीता साहू, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों में शुभम साहू, कमलेष वर्मा, अंकित, प्रीति देषमुख सहित बहुत से छात्र-छात्राएंे कार्यक्रम में उपस्थित थे। "