"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्याल, दुर्ग के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापकों द्वारा थनौद जिल दुर्ग में विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विस्तार कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं मतदान के प्रति जागरूक कराना था। अतः राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने वहां रैली निकालकर स्वस्थ नागरिक बनने का आह्वान किया। तत्पश्चात साक्षात्कार अनुसूची के माध्यम से स्वास्थ्य एवं मतदान व्यवहार संबंधी तथ्यों का संकलन किया गया। यहां छोटे बच्चों में कुपोषण एवं सामान्य बिमारियों, बुखार की जानकारिया मिली। इस ग्राम में उपस्वास्थ्य केन्द्र है, किन्तु डाॅक्टर का अभाव है। कुपोषण का प्रमुख कारण भी जानकारी का अभाव है। रेडी टू इट का उचित उपयोग न करना है। यहां के मतदाता जागरूक है। वर्तमान सरपंच श्रीमती जागेश्वरी देशमुख ठण्ैबण् उत्तीर्ण है। यहां की जनता का रूझान भी कांग्रेस समर्थित है। सरपंच ने यहां अस्पताल में नियमित डाॅक्टर एवं अंग्रेजी मिडियम स्कूल की आवश्यकता पर ध्यान आक्रशित कराया। कुल मिला कर विभाग द्वारा विस्तार कार्यक्रम के माध्यम से गांव तथा ग्रामीणों की मन स्थिति की जानकारी काफी लाभ दायक रही। समाजशास्त्र के प्राध्यापक एवं छात्रों ने भी स्वास्थ्य एवं मध्यपान संबंधी जानकारी प्राप्त की एवं ग्रामीणों को उचित सलाह देकर जागरूक किया।