विद्यार्थियों ने देखी कोढ़े से तेल निकालने की तकनीक

 
"
बी.एससी औद्योगिक रसायन एवं जीव रसायन प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम अनुसार औद्योगिक भ्रमण कराया गया, जिसके अंतर्गत उन्हें कमल साल्वेंट संयंत्र का भ्रमण कराया गया। जहां विद्यार्थियों ने चांवल दाने के भूसे (कोढे़) से तेल बनाने की पूरी प्रक्रिया को देखा। चांवल भूसे में 6-13: तेल उपस्थित रहता है। तेल की प्रतिषत मात्रा चांवल के प्रकार पर निर्भर करती हैं। कोढ़े से हेक्जेन विलायक का उपयोग कर विलायक निष्कर्षण विधि द्वारा तेल निष्कर्षित किया जाता है। तत्पष्चात् तेल का अपकेन्द्रीकरण, शुध्दिकरण एवं विरंजीकरण की प्रक्रिया देखी।