रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यामिक शाला बेलौदी में किया गया, जिसमें एम.एससी (रसायन शास्त्र) के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे:- नाटक, नृत्य, गीत एवं भाषण के द्वारा विभिन्न विषयों जैसे:- नषा मुक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता, छात्रवृत्तियों आदि पर वहाॅं के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती की आराधना के साथ किया गया तथा परंपरानुसार राज्य गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। केमिकल सोसाइटी की इन्चार्ज डाॅ. मंजू कौषल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और जागरूकता अभियान के उद्देष्य को स्पष्ट किया, डाॅ. वी.एस. गीते ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। अंत मंे डाॅ. सुनीता मैथ्यू द्वारा धन्यवाद विज्ञप्ति देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस जागरूकता अभियान में शाला के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में पर्यावरण को बचाने के लिये वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम.एससी. के छात्र आषीष देवांगन एवं छात्रा एवं शाला के प्रधान पाठक अन्य षिक्षकगण एवं एम.एसीसी द्वितीय सेमेस्टर तथा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।