"
साइंस कालेज, दुर्ग के बी.एससी भाग तीन औद्योगिक रसायन विषय के छात्रों ने जे.के. लक्ष्मी सीमेंट प्लान्ट व नंदिनी माइन्स का भ्रमण किया। सीमेन्ट प्लान्ट में सीमेन्ट बनाने हेतु आवष्यक कच्चा माल, लाइम स्टोन, फ्यूल एश एवं जिप्सम के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीमेंट बनाने की प्रक्रिया का प्रारंभिक उत्पाद क्लिन्कर के निर्माण के संयंत्र का अवलोकन किया। विभिन्न प्रकार के सीमेंट जैसे पोर्टलैंड सीमेंट के अवयवों की जानकारी प्राप्त की। संयंत्र के भ्रमण के पश्चात् छात्र-छात्राओं ने नंदिनी माइन्स में लाइम स्टोन खनन के लिए विस्फोटन प्रक्रिया को देखा तथा लाइम स्टोन क्रसिंग एवं विभिन्न आकार के टुकड़ों की छटाई के लिए उपयोग में आने वाले मषीनों का अवलोकन किया।