राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस

 
दिनांक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के उपलक्क्ष में साईंस कालेज दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य एवं सरक्षक डाॅं. एस. के. राजपुत उपस्थित थे एवं डाॅ. एम. ए. सिध्दीकी. डाॅ. अनुपमा अस्थाना, डाॅ. जगजीत कौर सलूजा रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. एस. के. सेन एवं सभी विभागों के प्राध्यापक उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर मल्र्यापण द्वारा की गयी। तत्पश्चात प्राचार्य डाॅ. एस. के. राजपुत द्वारा छात्रों को संबोधित किये। संबोधन में छात्रों को आगे बढने के लिये प्रोत्साहित किया और सभी विभागों का संयुक्त रूप से रा. से. यो. द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम संमपन्न कराने पर कराने पर अपना हर्ष व्यक्त किया तत् पश्चात् रा. से. यो. के स्वयं सेवकों को डेंगु पर जागरूकता हेतु बढ़चढ़ कर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं साथ चलकर लोगांे के मध्य जागरूकता फैलाने की इच्छा व्यक्त कि । अन्य अतिथियों द्वारा भी आगे बढने की प्रेरणा दी । अंत में रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. एस. के. सेन. द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया गया।