लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखना अत्यंत आवष्यक ’’वोट की चोट कर लोकतंत्र को बनाये मजबूत‘‘

 
"
भौतिकश्षास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को दिलायी गई शपथ आज शा.वि.या.ता.महावि.दुर्ग के भौतिकी विभाग द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभाग के प्राध्यापकेां, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों केा शपथ दिलायी गयी। विभागाध्यक्ष डाॅ. पूर्णा बोस ने सभी को शपथ दिलाते हुए बताया कि 25 जनवरी भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस होने के कारण राष्ट्रीय मतदाता दिवस सर्वप्रथम 2011 में मनाया गया इस दिवस का मुख्य उद्देष्य युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। आई क्यू ए सी संयोजक डाॅ जगजीत कौर सलूजा ने कहां कि इसमें कोई संदेह नही है कि यह वोट के अधिकार और भारत के लोकतंत्र मनाने का दिन है उन्होने विद्यार्थियों से लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने और अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपेक्षा रखी। इस अवसर पर डाॅ पूर्णा बोस, डाॅ जगजीत कौर सलूजा, डाॅ अनिता शुक्ला, सीतेष्वरी चंन्द्राकर, तीरथ सिन्हा, अपर्णा तिवारी, सोनम जैन, भूपेन्द्र दास, किरण पटले, रंजना कष्यप, तथा एम.एस.सी. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहें।