भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वर्कषाप में पोलैण्ड एवं बेल्जियम के प्राध्यापकों के व्याख्यान से विद्यार्थी प्रभावित

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वर्कषाप में आमंत्रित वक्ता के रूप में बेल्जियम के प्रोफेसर डाॅ. डर्क पाॅलमैन, प्राध्यापक घेंट विष्वविद्यालय तथा पोलैण्ड की डाॅ. एम.डी. मारटा के आमंत्रित व्याख्यान से साईंस कालेज, दुर्ग एवं आसपास के महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर विद्यार्थी अत्यंत प्रभावित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह तथा कार्यषाला की संयोजक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विदेषी प्राध्यापकों के भौतिक शास्त्र के सिध्दांतों के प्रति नजारिया तथा अत्यंत गूढ़ सिध्दांतों को सरल शब्दों में समझानेे को भारतीय विद्यार्थियों ने अत्यंत सराहनीय बताया। डाॅ. पाॅलमैन ने उच्च तरंगदैध्र्य फास्फर पदार्थों तथा उनकी उपयोगिता तथा किस प्रकार उच्च दक्षता वालेे प्रकाष को प्राप्त किया जा सकता है को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने आंख की सुग्राहिता को ग्राफ द्वारा भी समझाया। उन्होंने किस प्रकार नीले तथा सफेद प्रकाष उत्र्सक डायोड तथा बचत उर्जा सफेद प्रकाष स्त्रोत में फास्फर मटेरियल की उपयोगिता बताते हुए एम.एन. बेस फास्फर मटेरियल के बारे में बताया।