वार्षिक क्रीडा समारोह का रंगारंग उद्घाटन षिक्षा के साथ संस्कार विद्यार्थियों की सफलता का मूलमंत्र - राजेष यादव

 
"
षिक्षा के साथ संस्कार विद्यार्थियों की सफलता का मूलमंत्र है। संस्कार युक्त विद्याार्थी जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकता हैं। अपने गुरूओं का सम्मान तथा उनके द्वारा दी जाने वाली षिक्षा का विद्यार्थियों के जीवन में विषेष महत्व होना चाहिए। ये उद्गार दुर्ग नगर निगम के सभापति श्री राजेष यादव ने आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में वार्षिक क्रीडा समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। श्री यादव ने साईंस कालेज, दुर्ग में छात्रसंघ अध्यक्ष के पद पर अपने कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि वे सदैव नैतिकता तथा कड़ी मेहनत के पक्षधर रहे हैं। महाविद्यालय के खेल मैदान के समतलीकरण एवं फ्लड लाईट लगाने हेतु श्री राजेष यादव ने हर संभव मदद का आष्वासन देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों की यह मांग शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करूंगा। उद्घाटन सत्र में नगर निगम, एम.आई.सी के मेंबर श्री मंजीत सिंह एवं श्री रमन भी उपस्थित थे।