जन उन्नयन संस्था द्वारा आर्थिक सहायता एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु चयन परीक्षा आयोजित

 
"
साइंस कालेज दुर्ग में प्राध्यापकों की संस्था जन उन्नयन द्वारा सत्र 2017-18 हेतु आर्थिक रूप से अपेक्षाकृत कमजोर एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करने तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन में सहायता हेतु विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग कक्षाओं में प्रशिक्षण दिलाने के उद्देश्य से आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में चयन परीक्षा आयोजित की गयी। महाविद्यालय जन उन्नयन संस्था के अध्यक्ष डॉ. ए.के. खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के लगभग 50 प्राध्यापक प्रतिमाह 500 रू. की राशि बैंक के माध्यम से जन उन्नयन के खाते में जमा करते हैं। इस राशि का उपयोग आर्थिक रूप से कमजोर तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ-साथ समृद्ध वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता एवं विशेष कोचिंग प्रदान करने हेतु किया जाता है। डॉ. खान ने बताया कि आज आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर 03 चयनित छात्र-छात्राओं को गुणानुक्रम के अनुसार पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार की राशि क्रमशः 11000 रू. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को तथा 7000 एवं 5000 रूपये क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हेतु होगी। वहीं गरीबी रेखा से उपर (एपीएल) श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार राशि क्रमश : 6000, 5000 तथा 4500 होगी। जन उन्नयन संस्था के नियमानुसार उक्त पुरस्कार राशि प्राप्ति हेतु विद्यार्थियों की कक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक नियमित उपस्थिति अनिवार्य है।