इंस्पायर प्रोग्राम का रंगारंग उद्घाटन - मानवता के बिना विज्ञान अधूरा

 
"
डीएसटी इंस्पायर कैम्प का मुख्य उद्देष्य विद्यार्थियों के मन में विचार मंथन तथा विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करना है। शालेय स्तर पर विज्ञान की अवधारणाओं को सीखने तथा उनका प्रायोगिक विष्लेषण ही इंस्पायर कैम्प की प्रमुख अवधारणा है। ये उद्गार आई आईटी कानपुर के पूर्व प्राध्यापक एवं डाॅ. हरिसिंह गौर विष्वविद्यालय, सागर के पूर्व कुलपति डाॅ. एन.एस. गजभिये ने आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में व्यक्त किये। डाॅ. गजभिये आज डीएसटी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय इंस्पायर इंटर्नषिप साईंस कैम्प के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मेें बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पधारे शालेय विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। इंस्पायर प्रोग्राम की महत्ता पर प्रकाष डालते हुए डाॅ. गजभिये ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव चिंतन कर किसी भी विषय की गहराई तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। जब तक हम किसी तथ्य का विष्लेषण नही कर लेते तब तक उस पर विष्वास कर कठिन होता है।