रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी एड्स पर उन्मुखीकरण एवं सेंसीटाईजेषन कार्यक्रम का आयोजन

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में एचआईवी एड्स पर उन्मुखीकरण एवं सेंसीटाईजेषन कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, यूथ अफेयर्स, रायपुर की असिंस्टेट डायरेक्टर श्रीमती नीतू मंडावी आमंत्रित थी। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि के स्वागत एवं संक्षिप्त परिचय द्वारा किया गया। श्रीमती नीतू मंडावी ने छात्रों की ब्रेन स्टोरमिंग सेषन से शुरूवात की। बेसिक प्रष्नों के साथ उन्होंने सभी उपस्थित स्वयं सेवकों को एचआईवी एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने रेड रिबन क्लबस का महत्व एवं उनके उद्देष्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। ततपष्चात् एचआईवी एड्स क्या है एवं इसका संक्रमण कैसे होता है, उसके बचाव एवं रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाऐं, ै।ब्ै का योगदान, त्ज्प् और ैज्प् की जानकारी, रक्तदान एवं रक्त परीक्षण, नषाखोरी एवं पीड़ितों की समस्याऐं ।एठएब्ए ज्ीमवतलए दुर्ग जिले में अस्पतालोें का रोल, प्ब्ज्ब् केन्द्रों की भूमिका इत्यादि बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियाॅं दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को डब्फे का टेस्ट भी करवाया, जिसमें उनकी कौषल क्षमता का पता चलता है।